टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित हरहरिया गांव के निकट मरियाधार पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। स्थानीय ग्रामीण लगातार शासन और प्रशासन से इस महत्वपूर्ण मांग को उठाते आ रहे हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल के अभाव में हजारों लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ग्रामीण दयालाल हरिजन, प्रकाश कुमार मंडल, सिवेक कुमार सिन्हा, नागेंद्र मंडल, निर्मल कुमार मंडल, लक्ष्मण मंडल, गुरु प्रसाद मंडल, भूषण मंडल सहित कई लोगों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के दिनों में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है।
कनकई नदी में आने वाली बाढ़ के कारण गांव और आसपास के इलाकों में पानी भर जाता है, जिसके चलते मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। ऐसे में स्कूली बच्चों, मरीजों और पंचायत सरकार भवन जाने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाई स्कूल और मध्य विद्यालय जाने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक रास्तों से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं।
कई बार पानी के तेज बहाव में आवागमन बंद हो जाता है, जिससे ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित होता है। इसके कारण खेती-किसानी और आवश्यक कार्यों में भी काफी बाधा उत्पन्न होती है।ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि यदि मरियाधार पर शीघ्र आरसीसी पुल का निर्माण हो जाए, तो न केवल हरहरिया गांव बल्कि आसपास के कई गांवों को राहत मिलेगी और आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सकेगा। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी वर्षों पुरानी इस महत्वपूर्ण मांग पर जल्द पहल करेगा, ताकि आगामी बरसात में उन्हें दोबारा कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।




























