ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। समिति ने बताया कि क्षेत्र की रेलवे सेवाएँ लंबे समय से उपेक्षित हैं और कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव प्रभावित रहने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर समिति ने छह प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखीं।
समिति ने मांग की है कि 15723 सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को नए रेल मार्ग अररिया के रास्ते संचालित किया जाए।
साथ ही वर्ष 2013 में रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमति प्राप्त गरीब नवाज एक्सप्रेस को विस्तार देते हुए ठाकुरगंज होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक चलाया जाए और ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए।
इसके अतिरिक्त समिति ने न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस और अवध–आसाम एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी–ठाकुरगंज मार्ग से संचालित कर ठाकुरगंज स्टेशन पर स्टॉपेज देने की मांग रखी।
समिति ने चेन्नई एक्सप्रेस (22611/12) को भी ठाकुरगंज के रास्ते चलाने और स्टेशन पर ठहराव देने का आग्रह किया है।
इसी कड़ी में वंदे भारत (एनजेपी–पटना) तथा शताब्दी एवं वंदे भारत (एनजेपी–हावड़ा) ट्रेनों को सिलीगुड़ी–ठाकुरगंज मार्ग पर चलाते हुए ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
समिति ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन और नए ठहराव मिलने से ठाकुरगंज, पोठिया, गलगलिया समेत आसपास के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। समिति ने उम्मीद जताई कि विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल इन मांगों को रेल मंत्रालय तक पहुँचाकर क्षेत्रवासियों के हित में ठोस पहल करेंगे।इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अरुण सिंह,राजेश करनानी,अमित सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे।




























