फारबिसगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

फारबिसगंज में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है। थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया।

इसी क्रम में फारबिसगंज शहर के मार्केटिंग यार्ड गेट नंबर-02 के पास अरविंद यादव उम्र-35 वर्ष पिता योगानंद यादव ग्राम-मानिकपुर वार्ड नंबर-12 थाना-फुलकाहा जिला-अररिया को टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल नंबर-BR38AL 4576 पर से कुल-127 बोतल प्रत्येक 300ml उमंगा शराब एवं 18 केन बियर प्रत्येक केन 500ml बरामद किया गया ।थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना कांड संख्या-633/25 दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

इस कारवाई में पुलिस अवर निरीक्षक शशिधर सिंह टाइगर मोबाइल के जवान सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई