दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्व कर्मचारी को किया गया निलंबित

SHARE:

ऑडियो साक्ष्य के आधार पर भ्रष्टाचार की पुष्टि — अंचल पोठिया के राजस्व कर्मचारी निलंबित

किशनगंज /प्रतिनिधि

दाखिल खारिज के नाम पर जमीन मालिक से रिश्वत मांगने के मामले में पोठिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार झा को निलंबित किया गया है।मालूम हो कि विधायक कमरुल हुदा के द्वारा बीते दिनों जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था साथ ही ऑडियो साक्ष्य भी उपलब्ध करवाया गया था । 

दरअसल मशरेकुल अनवार, पिता–इजाबुल हक, ग्राम–धोबीडांगा, पंचायत बुधरा से दाखिल खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी ।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यालय पत्रांक 3893/जि०गो०, दिनांक 06.12.2025 के द्वारा जाँच का आदेश अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, किशनगंज को दिया गया 

। प्राप्त जाँच प्रतिवेदन (पत्रांक 04/वि०जॉ०, दिनांक 08.12.2025) में पुष्टि की गई है कि—परिवादी के दाखिल-खारिज संबंधी आवेदन वाद सं.-1767/2025-26 एवं 1768/2025-26 अंचल कार्यालय पोठिया में लंबित था।

परिवादी एवं राजस्व कर्मचारी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग में संबंधित राजस्व कर्मचारी द्वारा ₹10,000/- एवं बाद में ₹8,000/- की रिश्वत की बार-बार माँग स्पष्ट रूप से सुनी गई।

यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त राशि देने पर ही कार्य करने का आश्वासन दिया गया तथा राशि नहीं देने पर बाधाएं उत्पन्न होने की बात कही गई।

जाँच में राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। 

फलस्वरूप जिलाधिकारी द्वारा मिथिलेश कुमार झा, राजस्व कर्मचारी, अंचल पोठिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । साथ ही, अपर समाहर्ता, किशनगंज को जाँच प्रतिवेदन एवं परिवाद पत्र की प्रति प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रमाणित आरोपों के आधार पर आरोप पत्र ‘प्रपत्र-क’ गठित करते हुए अविलंब विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई