विधायक गोपाल अग्रवाल ने विद्यालय में की समीक्षा बैठक,विद्यालयों में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर

SHARE:

ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह

ठाकुरगंज प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को हाई स्कूल ठाकुरगंज परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद शिक्षकों व पदाधिकारियों का परिचय सत्र संपन्न हुआ।

बैठक में प्रखंड के स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई की मौजूदा स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही क्षेत्र के विकास का आधार है, इसलिए विद्यालयों में नियमित कक्षाएं और बच्चों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करें। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्यान्ह भोजन, साइकिल योजना एवं पाठ्यपुस्तक वितरण जैसी सभी योजनाओं को समय पर प्रत्येक पात्र छात्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया। विधायक ने साफ कहा कि इन योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में प्रखंड के 24 उच्च विद्यालयों की स्थिति, शिक्षकों की कमी, बोर्ड परीक्षा की तैयारी, शीतकालीन समय-सारणी और शैक्षणिक प्रगति जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया कि विभागीय स्तर पर विद्यालयों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

अंत में विधायक गोपाल अग्रवाल ने शिक्षकों से शिक्षा को सेवा भावना से निभाने की अपील करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयास से ही ठाकुरगंज के सभी विद्यालय उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो. मुजफ्फर आलम ने किया। बैठक में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, अर्जुन पासवान सहित सभी 24 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई