एसडीपीओ गौतम कुमार ने टेढ़ागाछ थाना का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

SHARE:

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना में सोमवार को एसडीपीओ गौतम कुमार औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। एसडीपीओ ने थाना का जायजा लिया और विशेष रूप से अभिलेखों, पंजीयों एवं केस रजिस्टरों की बारीकी से जांच की। उन्होंने थाना में दर्ज विभिन्न मामलों की प्रगति, केस डायरी के अपडेट, FIR पंजीयन और रिकॉर्ड संधारण का बारीकी से अध्ययन किया।

निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने प्रत्येक पंजी का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों से संबंधित मामलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि थाना में रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता और समयबद्धता बेहद जरूरी है, जिससे न केवल जांच प्रक्रिया सरल होती है, बल्कि न्यायिक कार्यवाही भी प्रभावी बनती है।


एसडीपीओ गौतम कुमार ने थाना अध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाई जाए, केस डायरी नियमित रूप से अपडेट हो, तथा जनता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। उन्होंने बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा और अन्य संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने आश्वस्त किया कि एसडीपीओ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए थाना टीम और अधिक पारदर्शिता व अनुशासन के साथ कार्य करेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मियों की कार्यशैली पर संतोष जताते हुए कुछ सुधारात्मक सुझाव भी दिए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई