किशनगंज/प्रतिनिधि
एसपी सागर कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन-समस्या सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा जाएगा। एसपी स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में पहुंचकर आमजनों से रूबरू होकर उनकी शिकायत सुनेंगे।निर्धारित तिथियों एवं समयानुसार कोई भी व्यक्ति, जिसे अपने थाना क्षेत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करानी हो, वह सीधे एसपी से मिलकर अपनी बात रख सकता है।
इसकी शुरुआत सोमवार को पहाड़कट्टा थाना से की गई है।वहीं बीबीगंज और गर्वनडांगा थाना में 9 दिसंबर को शाम के 4 बजे, टेढ़ागाछ और फतेहपुर थाना में 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे जन सुनवाई कार्यक्रम होगा। जहां एसपी स्वयं मौजूद रह कर आमजनों की समस्याएं सुनेंगे।
इस अवधि में संबंधित थाना क्षेत्र के निवासी अपनी समस्याएं शिकायतें या सुझाव सीधे उपस्थित होकर एसपी को अवगत करा सकते हैं।एसपी सागर कुमार ने कहा कि दूरी के कारण जो लोग मुख्यालय आने में असमर्थ होते है,उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं उनके क्षेत्र में पहुंचेंगे।कोई भी बिना झिझके अपनी शिकायत लेकर आ सकता है। शिकायत का समय पर समाधान किया जाएगा।





























