मुस्लिम मुख्यमंत्री जब तक नहीं बनता शांत नहीं बैठूंगा : ओवैसी

SHARE:

बहादुरगंज में भी तौसीफ आलम के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

किशनगंज/राजेश दुबे

मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के तुलसिया उच्य विद्यालय में पार्टी प्रत्याशी गुलाम हसनैन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की बात कही ।उन्होंने कहा कि 3.5% आबादी वाला मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री बन सकता है 17% वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता।उन्होंने कहा कि वो सीमांचल के बेटे को मुख्यमंत्री बना कर ही शांत बैठेंगे ।

उन्होंने कहा की ओवैसी शेर बन कर आया है और अब डरने की बारी मेरी नहीं बल्कि इनकी है क्योंकि शेर जहां जाता है वहीं उसका घर बन जाता है। उन्होंने राजद कांग्रेस पर मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि 1960 से 2020 तक पिछले 50 सालों में जो चुनाव हुए इन चुनावों में सिर्फ 8% मुस्लिम उम्मीदवार ही जीत कर गए जबकि हमारी जनसंख्या 17% है लेकिन अनुसूचित जाति जिनकी संख्या 25% है उनके 35% उम्मीदवार जीत कर विधान सभा पहुंचे है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार किसी ने भी मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं किया।उन्होंने कहा कि पहले कोई विकल्प नहीं था लेकिन आज विकल्प के तौर पर में खड़ा हूं ।उन्होंने कहा कि मुसलमान मोदी नीतीश को वोट नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने वक्फ कानून, तीन तलाक जैसा काला कानून बनाया, सीएए का कानून लाया है ।

असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे उस समय सिवान में 22 अक्टूबर 2022 को 5 साल के बच्चे को जेल में डाल दिया गया लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे लेकर कोई आवाज़ नहीं उठाई ।उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर 1989 दंगा हुआ था तब कौन सी पार्टी थी 1000 लोगो की मौत हुई और लालू यादव ने दंगाइयों को शरण देने का काम किया।उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं की वोट से तीन बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने क्या उसके लिए में जिम्मेदार हूं ।

असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि नीतिश कुमार कभी तेजस्वी के साथ खाना खाते है तो कभी मोदी के साथ चाय पीते है इनपर आखिर कैसे कोई भरोसा करे ।लेकिन मुझे कहते है कि में हैदराबाद से आया हूं लेकिन सीमांचल किसी के बाप की जागीर नहीं है ।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी कहता है कि में उम्र का कच्चा हूं लेकिन जुबान का पक्का हूं तो हमारे जो विधायक लिए थे उनको टिकट क्यों नहीं दिया ।मुझे इसी बात का डर था तेजस्वी कभी नहीं चाहता कि सीमांचल से इंसाफ हो।इनको मुसलमानों से नफरत है ।हम इनके दूल्हे भाई है इसीलिए हमको हर चीज के लिए जिम्मेदार बताते है।वही उन्होंने ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी गुलाम हसनैन को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की ।कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई