पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से 1195 पिस लॉटरी टिकट किया बरामद
किशनगंज /प्रतिनिधि
अवैध लॉटरी रखे जाने व बेचे जाने की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है।सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात्रि सदर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड से अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिया गया व्यक्ति आशिम साह डांगी बस्ती का रहने वाला है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल से किशनगंज शहर में लॉटरी लाया जा रहा है।सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस निगरानी बरतने लगी।तभी अस्पताल रोड से एक व्यक्ति के पास से 1195 पिस लॉटरी टिकट बरामद किया गया।मामले में आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई जारी थी।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 2


























