अररिया /बिपुल विश्वास
छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार हुआ.जैसे ही सूर्यास्त का समय हुआ, व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण किया.
इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया.पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतियों के घरों से छठ गीतों की मधुर गूंज सुनाई दी.हर घर में पवित्रता और भक्ति का वातावरण बना रहा. परिवार के सदस्य खरना प्रसाद तैयार करने में व्रतियों की मदद करते दिखे. शाम को प्रसाद वितरण के दौरान मोहल्ले का माहौल भक्तिमय हो उठा.
नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि वे पिछले 40-45 वर्षों से छठ व्रत कर रही हैं. उन्होंने कहा कि खरना का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र होता है.आज पूरे परिवार के साथ प्रसाद तैयार करने का अनुभव बहुत सुकून भरा रहा. सूर्यास्त के समय जब दीपक जलाते हैं और मइया की आरती करते हैं, तो मन में एक अलग ही शांति का अनुभव होता है.




























