चुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की ली गई गहन समीक्षा।
टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्रिय है। इसी क्रम में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव (भा.प्र.से.) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री दीपक हिलोरी (भा.पु.से.) ने सीमावर्ती इलाकों का संयुक्त रूप से गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत फतेहपुर सीमा चौकी से की गई, जहाँ प्रेक्षकों ने तैनात सुरक्षा बलों एवं अधिकारियों से सीमा की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। प्रेक्षकों ने बैठक में निर्देश दिया कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि, तस्करी या मतदान को प्रभावित करने वाली कोशिश को सख्ती से रोका जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण निष्पक्षता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षकों ने खानियाबाद पंचायत के सीमावर्ती बूथ संख्या 13 और 14 का भी दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता या पोलिंग कर्मी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
प्रेक्षकों ने मौके पर बीडीओ अजय कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
इस मौके पर डीएसपी गौतम कुमार, सीओ शशि कुमार, अंचल निरीक्षक अरुण कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार, एवं कृषि पदाधिकारी आदिल अख्तर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
