टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम शीशागाछी में पुलिस एवं सीएपीएफ (CAPF) की संयुक्त टीम ने वाहन जांच के क्रम में दो बाइकों की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दो बाइक से कुल 35.700 लीटर नेपाली देशी शराब एवं 10.500 लीटर विदेशी (अंग्रेजी) शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक तस्कर मनोज कुमार साह, उम्र 40 वर्ष, पिता पगलू साह, ग्राम बेलसरी, थाना पलासी, जिला अररिया को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा आरोपी दीपक साह, पिता गोविंद साह, ग्राम बेलसरी, मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बाइकों एवं बरामद शराब को जप्त कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
थानाध्यक्ष इजहार आलम ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दो बाइकों की जांच के दौरान भारी मात्रा में नेपाली देशी एवं विदेशी शराब बरामद हुई। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार हो गया है।
अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की पैनी नज़र है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने जब्त की गई शराब और बाइकों को थाने में लाकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि टेढ़ागाछ क्षेत्र में शांति एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रख रही है। यह कार्रवाई टेढ़ागाछ पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का प्रमाण है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
