किशनगंज:शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित

SHARE:

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत किशनगंज जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन की अंतिम तिथि तक पात्र मतदाताओं को फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ा जाए, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में युवा मतदाताओं (Young Voters) की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो लोकतंत्र के सशक्तीकरण का प्रतीक है। वर्तमान समय तक जिले में किसी भी प्रकार का ऑक्सिलरी बूथ नहीं बनाया गया है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रैली, सभा, जुलूस एवं हेलीकॉप्टर संचालन से संबंधित अनुमतियाँ अनुमंडल स्तर पर प्राप्त की जाएंगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षण अवधि के दौरान राजनीतिक गतिविधियाँ आयोजित नहीं की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक राजनीतिक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा, जिससे संबंधित सभी प्रकार के व्यय उसी खाते से किए जाएं तथा उसका लेखा-जोखा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संधारित किया जाए।

साथ ही, प्रचार सामग्री के प्रकाशन से पूर्व प्रिंटिंग प्रेस का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। इसके उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध प्रासंगिक विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के समापन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत या आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारीगण सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई