विद्यालय के बच्चियों एवं नव कन्याओं के बीच फलदार पौधा का वितरण किया गया

SHARE:

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कमलपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला नागीन में विद्यालय के सहायक शिक्षिका पद्मा भारतीय के द्वारा नवरात्री के उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चियों एवं नव कन्याओं के बीच फलदार पौधा का वितरण किया गया।

इस दौरान नव कन्याओं को कन्या भोजन करवाकर उसका श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बच्चियां आनंदित हुए और मां दुर्गा के विभिन्न रुपों को प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शिक्षिका पद्मा भारतीय ने बच्चियों को
पौधों को लगाने का तरीका इससे होने वाले लाभ और उसकी सुरक्षा करने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे मित्र है घर आंगन एवं आसपास खाली पड़े जमीन पर पड़े लगाना चाहिए।यह फल लकड़ी देने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी एक जरिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई