किशनगंज:तीन पुलिस अधिकारियों की हुई पदोन्नति,बने डीएसपी

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

कोचाधामन के थाना अध्यक्ष रहे संजय कुमार झा,प्रशांत कुमार और मु इरशाद आलम का‌ पदोन्नति डीएसपी के पद पर हुआ है।इन तीनों का कार्यकाल कोचाधामन थाने में बेहतर रहा।

एंटी क्रिमिनल बेहतर पुलिसिंग,पुलिस पब्लिक के बीच मित्रता और बेहतर तालमेल इनकी पहचान रही।थाने में पहुंचे फरियादियों से इनके कुशल व्यवहार आज भी लोगों में चर्चा है।


कोचाधामन थाने से तबादले के बाद भी लोग इन तीनों को आज भी इज्जत से याद करते हैं।इन थानेदारों के नाम से ही क्रिमिनलों में एक दहशत बना रहता था। डीएसपी पद पर पदोन्नति पर
शुभचिंतकोंको ने तीनों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई