विधायक हाजी इजहार अस्फी ने पाटकोई में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम 

 राज्य सरकार की ओर से किशनगंज में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पाटकोई कला में खोले जाने की मांग विधायक हाजी इजहार असफी आम आदमी पार्टी और जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने की है।इसे लेकर पूर्व में इन लोगों के द्वारा जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ को सौंपा है।

इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पाटकोई कला पंचायत के वार्ड सदस्य शकील आलम ने कहा कि हल्का पाटकोई कला,मौजा पाटकोई कला, थाना नंबर 21 खाता संख्या 237 खेसरा संख्या 2270 में बिहार सरकार की जमीन का एक बड़ा भूखंड उपलब्ध है। 

इससे पहले एम्स के लिए दो सौ एकड़ जमीन पूर्व सांसद स्वर्गीय मौलाना असरारुल हक कासमी के प्रयास से प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया था। साथ ही भूखंड तक पहुंचने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए 26 डिसमिल जमीन राजपाल के नाम से दान किए थे वर्तमान में सड़क बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां बिहार सरकार की प्रयाप्त जमीन उपलब्ध है और भूगोलिक दृष्टि कोण से भी यह जगह किशनगंज जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जबकि ठाकुरगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ कोचाधामन प्रखंडों से भी सीधा जुड़ाव है।

सबसे ज्यादा पड़ गई