अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्य समिति की बैठक व सम्मेलन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी शांति जायसवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन में ओबीसी मोर्चा का चुनाव के समय अहम योगदान होता है ।

हमलोग जितने मजबूत होंगे उतना ही ज्यादा सीट आगामी विधानसभा चुनाव में हासिल करेंगे.वहीं सम्मेलन में उपस्थित स्थानीय विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने अपने संबोधन के दौरान नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार की उपलब्धि को गिनाते हुए एनडीए सरकार डबल ईंजन की सरकार में देश एवं बिहार तरक्की की राह की राह में है आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल के प्रतिनिधि के रूप में सिकटी से युवा नेता जोशी मंडल ने कहा कि एनडीए सरकार में हर वर्गों का ख्याल रखा गया है और अररिया जिला में विकास की झड़ी लग गया है।
सम्मेलन का उपरांत सभी नव मनोनीत जिला पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया जिले के सभी मंडलों में जाकर ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष से मुलाकात कर पंचायत स्तर पर कमिटी का गठन सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता होगी.






























