टेढ़ागाछ से सैकड़ो कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा में हुए शामिल

SHARE:

प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने को लेकर टेढ़ागाछ से भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड क्षेत्र के भाजपा के वरीय कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग सोमवार को भारी उत्साह के साथ पूर्णिया रवाना हुए, जहाँ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अवसर ऐतिहासिक है और इसमें शामिल होकर वे प्रधानमंत्री के विचारों एवं दृष्टिकोण को सीधे सुनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

सभा में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह से ही टेढ़ागाछ क्षेत्र से कार्यकर्ताओं का जत्था दर्जनों की संख्या में प्रस्थान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि आम जनता के लिए भी प्रेरणादायी साबित होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) मो० इस्माइल आजाद ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास और आत्मनिर्भर भारत के सशक्त नायक हैं।

उनके नेतृत्व में आज भारत दुनिया में मजबूत पहचान बना रहा है। टेढ़ागाछ क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता उनकी सभा में शामिल होने जा रहे हैं। यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है कि हमें सीधे प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन को सुनने का अवसर मिलेगा। निश्चित रूप से यह सभा हमें नए जोश और ऊर्जा से भर देगी।”


उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने देश में समावेशी विकास की दिशा में कार्य किया है और समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है। आने वाले समय में इस जनसभा का प्रभाव संगठन की मजबूती और जनता से जुड़ाव के रूप में साफ दिखाई देगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई