अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का शुभारंभ, 4,410 करोड़ की लागत से बनेगी विकास की नई राह

SHARE:

सीमांचल को प्रधानमंत्री की बड़ी सौगात।

किशनगंज /विजय कुमार साह

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने सीमांचल क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का शुभारंभ किया। लगभग 4,410 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह महत्वाकांक्षी परियोजना किशनगंज सहित पूरे सीमांचल और पूर्वोत्तर राज्यों को मजबूत रेल संपर्क से जोड़ेगी।

इस नई रेल लाइन से सीमांचल के लोगों को आवागमन में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी। साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचना आसान होगा। परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।विशेषज्ञों का मानना है कि यह रेल लाइन न सिर्फ सीमांचल को देश की मुख्यधारा से और मजबूती से जोड़ेगी, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों के साथ आर्थिक-सामाजिक संबंधों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री की यह पहल सीमांचल के विकास पथ पर मील का पत्थर साबित होगी।टेढ़ागाछ प्रखंड के कालियागंज स्टेशन पर रेलवे के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पहुंचे ।ग्रामीणों ने स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया

सबसे ज्यादा पड़ गई