मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में शुक्रवार को एचआइवी/एड्स/एसआइवी बचाव व नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सघन अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने की।
प्रधानाचार्य ने कहा कि युवा पीढ़ी को सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जागरूक करना कॉलेज की प्राथमिकता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को सही दिशा और समाज को स्वस्थ संदेश देते हैं।

सदर अस्पताल के डॉ. जय नारायण ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी दी और कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। समय रहते सतर्क रहने पर एचआईवी को नियंत्रित किया जा सकता है।
प्रो.(डॉ) सजल प्रसाद ने युवाओं से इस विषय पर खुलकर चर्चा करने और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की अपील की। वहीं डॉ. विजयता ने कहा कि एड्स को लेकर समाज में फैली गलतफहमियों को दूर करना और सुरक्षित जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रो. डॉ. ए. के. पांडे (पूर्व परीक्षा नियंत्रक, पूर्णियाँ यूनिवर्सिटी), डॉ. इम्तियाज अली (रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष), डॉ. मुनारल हक़ (गणित), डॉ. उमाशंकर भारती (अर्थशास्त्र), डॉ. रमेश कुमार (अर्थशास्त्र) और संतोष कुमार (राजनीति विज्ञान) सहित कॉलेज के नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. क़सीम अख़्तर (उर्दू विभागाध्यक्ष) ने किया।
