कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट के द्वारा शनिवार को ऋण वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक मनी कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यालय अररिया के पदाधिकारी एवं धनपुरा पिकेट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से नीलाम पत्र वाद न्यायालय के द्वारा निर्गत बॉडी वारंट के आधार पर वारंटियों के घर पर छापेमारी किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड के महियारपुर,रुहीया, काशी बाड़ी,कन्हैयाबाड़ी,पोठीमारी,अनारकली में वारंटियों एवं ऋण धारको को ऋण चुकता करने हेतु चेताया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनी कुमार गुप्ता क्षेत्रीय कार्यालय अररिया के पदाधिकारी के द्वारा सभी बैंक कर्जदारों से अपील किया गया की कानूनी कार्यवाही से पहले ही ऋण चूकता कर दें।
बताया कि आगामी 13 सितंबर को किशनगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें पहुंचकर एक मुश्त योजना के तहत छूट लेकर ऋण का चूकता कर दें। इस मौके पर बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी धीरज भारद्वाज ने कहा कि नीलम पत्र वाद में कर्जदारों के विरुद्ध चल रहे केस में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में कर्जदार समय रहते ही ऋण की रकम जमा करना सुनिश्चित करें।





























