किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने रविवार शाम तक किशनगंज मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा और वेतनमान दिया जाए।
कार्यपालक सहायकों ने मौजूदा 31,203 रुपये मानदेय के बजाय सातवें वेतन आयोग के अनुरूप लेवल 4-6 का वेतनमान मांगा है। उन्होंने पद की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने की मांग की है।
कर्मचारियों ने ईपीएफ का लाभ नियुक्ति तिथि से देने और हटाए गए कार्यपालक सहायकों का पुनर्समायोजन करने की मांग रखी है। आकस्मिक निधन पर 40 लाख रुपये का उपादान देने की भी मांग की गई है।
अन्य प्रमुख मांगों में पूर्व हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान, चिकित्सा लाभ की सुविधा और सेवाकाल में मृत्यु पर 36 माह का एकमुश्त वेतन शामिल है। दुर्घटना या बीमारी से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने और गृह जिला स्थानांतरण की व्यवस्था की मांग भी की गई है।
अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कर्मियों ने कहा, हमलोग सभी प्रकार के कामों को विभाग का करते है मगर हमें बाकी कर्मियों के तरह सम्मान नहीं दिया जाता है।





























