टेढ़ागाछ में अनंत चतुर्दशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

SHARE:

संवाददाता :विजय कुमार साह

किशनगंज जिले सहित टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाएं व पुरुष उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। जगह-जगह भक्तों ने पूजा स्थलों को सजाया और पूरे आस्था भाव से अनंत चतुर्दशी का अनुष्ठान संपन्न किया।


गाँव-गाँव में धार्मिक माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधि-विधान से अनंत भगवान की पूजा की तथा परिवार के सुख-समृद्धि और मंगल कामना के लिए व्रत रखा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस पर्व में शामिल होकर भक्तिमय वातावरण का हिस्सा बने।

पंडित रितेश कुमार पंडित ने बताया कि अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है। भगवान विष्णु की विशेष कृपा इस व्रत से प्राप्त होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ अनंत सूत्र धारण करने का विशेष महत्व है।


पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई और दिनभर धार्मिक आयोजन होते रहे। अनुष्ठान में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएँ दीं और समाज में आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई