उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोचाधामन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेलकूद भी जीवन का एक हिस्सा है।

इससे बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस संदर्भ में शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन ने बताया कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शुरू से ही इस विद्यालय के बच्चे खेल-खेल में बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं जिला स्तर पर भी यहां के बच्चों ने परचम लहराया है।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही विद्यालय के प्रधानाध्यापक नाजिश अलम,शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन,शिक्षक इम्तियाज कैसर,यशपाल प्रभाकर,चंदन कुमार,मुरलीधर सिंह,अरविंद कुमार, मुंशफा जुल्करनैन,रुबिया यादव, मनीषा भारती इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!