बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में सेवा निवृत्त शिक्षक श्री हबीब आलम की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सभा का शुभारंभ माल्यार्पण से हुआ।
तदोपरांत विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद अनवर द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आशिफ रजा, सरवत शबाब,संजय कुमार यादव, सुरेश लाल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबु रिजवान आदि ने श्री रब्बानी के विद्यालय में दिए गए अठारह वर्ष के कार्य काल की खुब प्रशंसा की।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि उनके सफ़ल प्रयास से खेल में विद्यालय के बच्चे जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर तक अपना नाम रोशन किया है। खेल के साथ साथ इनका शिक्षण कार्य में भी सराहनीय योगदान रहा है।जिसे विद्यालय कभी नहीं भूल सकता है।समय से पूर्व विद्यालय आना और अंतिम समय तक विद्यालय में बने रहना इनकी नीति में शामिल है।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय के सहायक शिक्षक असगर अनीस, आशीष कुमार, नीरज आनन्द, रौशन कुमार, शाह आलम, कृष्ण कुमार, नायाब निगार, सोनम सिंह, शबाना आजमी एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।