किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 172 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी मुकसूद आलम अशरफी को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज-बिधाननगर मार्ग से बिहार में गांजे की तस्करी होने वाली है।
जिसके बाद जांच अभियान तेज कर दिया गया।उसी दौरान मानिकपुर गांव के पास एक कार तेजी से आ रही थी,पुलिस को देखते ही चालक और तस्कर कार छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। कार की तलाशी में 16 पैकेट में पैक किया गया उच्च गुणवत्ता का गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वाहन मालिक और अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष मकसूद आलम के साथ पुलिस कर्मी अमित कुमार, संजय कुमार सिंह, विनीता कुमारी और जितलेश कुमार शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 140