विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन
टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह
किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज हो चुका है ।उसी क्रम में शुक्रवार को जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने मिलकर हाई स्कूल मैदान से जामा मस्जिद होते हुए प्रखंड कार्यालय तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला।
मार्च के दौरान विधायक अनजार नईमी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों में हस्तक्षेप है।प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी शशि कुमार को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने समुदाय की भावनाओं की अनदेखी की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।वही वसीकुर रहमान ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पूरे देश में विरोध की लहर है
उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को किशनगंज के लाहरा चौक पर एक और बड़ा प्रदर्शन आयोजित होगा, जिसमें आम जन की भागीदारी जरूरी है।विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
इस प्रदर्शन में विधायक अनजार नईमी, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समशी, प्रो. मुस्सबिर आलम, पूर्व मुखिया मुदस्सिर आज़ाद, मुखिया तसनीम अतहर, सांसद प्रतिनिधि हसनैन राजा, जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, मासूम राजा, अबू बसर, नोबहार नाज़िर, भाई आदिल राजा, नाकिर कामरान, असर जहां, अबसर आलम समेत कई बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।




