फारबिसगंज में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार

फारबिसगंज शहर के कोठीहाट रोड के डी डी कॉम्प्लेक्स में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का भव्य उद्घाटन ऑनर श्री कुमार ठाकुर व उनकी पत्नी सुनयना ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात् नगरपरिषद की मुख्य पार्षद बीना देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वरीय अधिवक्ता विनय ठाकुर, समाजसेवी वाहिद अंसारी, बैंक्विट हॉल के डॉयरेक्टर अमित ठाकुर आदि के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर सुश्री बंधन बैंक्विट हॉल उद्घाटन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी गणमान्यों ने हॉल में प्रवेश कर स्थान ग्रहण किया गया।

यहां फारबिसगंज के युनाइटेड डांस क्लासेस के द्वारा स्टेज पर शानदार रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की गई। सबसे पहले युनाइटेड डांस के डॉयरेक्टर दीपक ढीचकुले ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेस से उपस्थित लोगों को रोमांचक बना दिया। इसके पश्चात बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति, बॉलीवुड, हॉलीवुड गानों पर जमकर डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम ने बंधन बैंक्विट हॉल उद्घाटन कार्यक्रम का समा बांध दिया।

युनाइटेड डांस क्लासेस के डॉयरेक्टर सहित सभी परफॉर्मर को बंधन बैंक्विट हॉल के द्वारा यहां आए अतिथियों के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर बंधन बैंक्विट हॉल के ऑनर श्री कुमार ठाकुर व डॉयरेक्टर अमित ठाकुर ने कहा कि हमलोगों का उदेश्य आम लोगों को शादी विवाह जैसे आयोजनों के लिए कम बजट में बेहतर प्लेस उपलब्ध कराना हैं। कहा कि हमने शहर के कोठीहाट रोड में इस बैंक्विट हॉल का निर्माण कराया है जहां शादी जैसे मौके पर सुव्यवस्थित कमरों के साथ एक बड़ा हॉल उपलब्ध है जो लगभग 2500 स्क्वायर फिट के एरिया में है।

साथ ही लगभग 5000 स्क्वायर फिट का ओपन ग्राउंड भी लोग यहां खाने पीने के पंडाल और चार पहिया वाहन के पार्किंग के लिए यूज कर सकते हैं। इस मौके पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी शंभूनाथ मिश्रा, रेवती रमण सिंह उर्फ टूनटून सिंह, मुख्य पार्षद बीना देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, इंदिरा मिश्रा, , वाहिद अंसारी, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, डॉक्टर मानव महेश ठाकुर, मंटू सिंह, मोहम्मद इस्लाम, गणेश गुप्ता, शाद अहमद, अनिल सिंहा, अमरीश राहुल, दिलीप पासवान, संजय केशरी, रजत सिंह, परमानंद कुंवर, आजातशत्रु अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, रमेश सिंह, विजेंद्र यादव, रामकुमार भगत, परमानंद कुंवर, धीरेन्द्र यादव, हरिहर केशरी, प्रमोद झा, सुभाष केसरी, प्रवीण कुमार, माधव लाल दास, प्रवीण सिंह,मदन केसरी, आदि सहित कई गणमान्यों की मौजूदगी रही।

Leave a comment

फारबिसगंज में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटन