किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के ईनामी बदमाश को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है।आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद बेलाल खेड़बारी पोठिया का निवासी है।एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।इसके विरुद्ध विभिन्न थाने में अपराधिक मामले दर्ज है।आरोपी तीन वर्षों से फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी 50 हजार का टॉप टेन ईनामी बदमाश है।

जो फरार चल रहा था।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।

सोमवार की रात को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था।सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया।टीम में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अवर निरीक्षक बिनेश्वरी शर्मा शामिल थे।

Leave a comment

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार