दिघलबैंक में पहली बार आयोजित हो रहा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /मो अजमल

किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत दिघलबैंक में पहली बार सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में कथा वाचन के लिए श्री अयोध्या धाम से पधारे श्री बाल व्यास अमन शास्त्री जी महाराज अपने मधुर वाणी में भागवत कथा वाचन करेंगे।

कथावाचक अमन शास्त्री जी ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, धार्मिक चेतना और शांति का संचार करते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लें।

मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर भारत-नेपाल सीमा से सटे लहसुना गांव स्थित नदी तक गई, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। इसके पश्चात पुनः कलश यात्रा दिघलबैंक कथा स्थल तक लौट आई।

दोपहर 2 बजे से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा।

कलश यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु दिघलबैंक थाना प्रभारी समेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम की सफलता में मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, बिनोद चौधरी, बबलू हेम्रम, राजेश फौजी, संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव राय सहित स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a comment

दिघलबैंक में पहली बार आयोजित हो रहा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब