कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के पैक टोला सतभीट्टा गांव में सामाजिक कार्यकर्ता सह ब्लड डोनेटर फैजान अहमद की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौलाना सोहेल अख्तर मिस्बाही ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत बड़ा सवाब है इससे लोगों में आपसी मोहब्बत को बढ़ावा मिलता है।

फैजान अहमद ब्लड डोनेट कर कई लोगों की जान बचाई है।इस अवसर पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी अबुल हयात,राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, सरपंच प्रतिनिधि बदरे कमाल कारी अफजल हुसैन, मौलाना सोहेल मिस्बाही, साहब बाबू शिक्षक मु एहसानुल्लाह मु अनवार आलम,मु सरमद,अबू मुगेश, साबीर आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।
Post Views: 82