इंटरमीडिएट आर्ट्स संकाय में इंटर हाईस्कूल सोन्था की नाज मुस्कान बनी जिला टॉपर,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

इंटर मीडिएट आर्ट्स संकाय में प्रखंड के इंटर हाईस्कूल सोन्था की नाज मुस्कान जिला टापर बनी है। रिजल्ट देखने के बाद स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम पंचायत कोचाधामन के बोहिता गांव निवासी कृषक नसीम अख्तर की बेटी नाज मुस्कान ने आर्ट्स संकाय में 447 अंक हासिल की है।

उनके इस कामयाबी पर जनप्रतिनिधि शिक्षाविदों ने बधाई दी है।
वविधायक हाजी इजहार असफी,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व प्रमुख सादिक अंजुम पूर्व प्रमुख डॉ दयानंद मंडल उप प्रमुख समदानी बेगम भारती जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर पूर्व मुखिया आरिफ आलम, पूर्व मुखिया जफर असलम,समाजिक कार्यकर्ता बाबर आलम इत्यादि ने बधाई दी है।

Leave a comment

इंटरमीडिएट आर्ट्स संकाय में इंटर हाईस्कूल सोन्था की नाज मुस्कान बनी जिला टॉपर,बधाई देने वालो का लगा तांता