रिपोर्ट : प्रतिनिधि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें किशनगंज शहर के रूईधासा निवासी आयुष दास ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है ।मालूम हो कि इंटर स्तरीय उच्य विद्यालय किशनगंज के छात्र आयुष ने कॉमर्स संकाय से परीक्षा दिया था और उन्होंने 460 अंक हासिल किया है ।
आयुष के जिला टॉपर बनने के बाद परिजनों और उनके शिक्षकों में हर्ष का माहौल है ।आयुष ने बताया कि वो आगे बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रंजीत कुमार दास और माता अनीता दास के साथ साथ शिक्षक प्रमोद साह को दिया है ।गौरतलब हो कि उन्होंने शहर के हलीम चौक में स्थित स्टडी मेट कोचिंग सेंटर में तैयारी की थी ।
बताते चले कि आयुष के पिता रंजीत कुमार दास की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो खुद बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर परिवार का भरण पोषण करते है ।आयुष कि मां अनीता दास गृहणी है ।आयुष के पिता रंजीत कुमार दास ने बताया कि आज वो खुद को काफी गौरवांवित महसूस कर रहे है ।
वही आयुष की सफलता पर उनके शिक्षक प्रमोद साह की भी खुशी का ठिकाना नहीं है ।उन्होंने कहा कि काफी खुशी महसूस हो रही है कि आयुष ने जिले के साथ साथ अपने कोचिंग सेंटर का भी नाम रौशन किया है ।वही उनकी इस सफलता के बाद पूर्व वार्ड पार्षद श्यामल कुमार दास सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है ।