विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरहा के वार्ड संख्या पांच ग्राम बोसाक टोला में बुधवार को टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, एसएसबी पैकटोला से एएसआई अविष्कार घोष, टेढ़ागाछ अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार,सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार,महेंद्र प्रसाद,विकास कुमार, महिला सिपाही पुष्पम कुमारी,सोनू कुमार,एसएसबी के जवान संजय, सचिन, ग्राम पंचायत भोरहा के मुखिया अबु बकर, सरपंच मोहम्मद नौशाद आलम, स्थानीय ग्रामीण सुगनु बहरदार, कुमुद बोसाक , ओभा लाल बोसाक , खजांची आदि शामिल थे।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा स्थानीय बच्चों , ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुखिया अबु बकर ने लोगों से नशे से दूरी बनाने की अपील की साथ ही गांव की कक्षा नौवीं की छात्रा ज्योति कुमारी ने भी नशे के सेवन से नुकसान होने की जानकारी कार्यक्रम में दी। सरपंच नौशाद आलम ने गांव के लोगों को नशे से दूर रहने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
मौके पर थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से परिवार बर्वाद होता है, नशा के कारण घर में अक्सर आपसी कलह होती है और परिवार बिखर जाते हैं। गांव की महिलाएं मेहनत मजदूरी करके आती हैं ताकि उन्हें दो वक्त का भोजन और बच्चों को शिक्षा मिल सके और कई लोग ऐसे होते हैं जो उनके कमाई के पैसे को नशे में बर्बाद कर देते हैं। साथ ही उन्होंने गांव की महिलाओं से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य घातक नशे का सेवन करता है या नशे को बढ़ावा देने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना आप तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। उनपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।