अररिया/अरुण कुमार
अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। बाइक सवार माँ बेटा को तेज रफ़्तार हाइवा ट्रक ने रौंद दिया घटनास्थल पर ही बेटा की मौत हो गयी जबकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गयी.दोनों माँ-बेटा को आनन-फानन में स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बेटा को मृत घोषित कर दिया ।
जबकी उसकी माँ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहा उसकी भी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और यातायात पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा ट्रक संख्या डब्लू बी 73एच 7327 को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना नगर थानान्तर्गत जीरोमाईल अररिया पूर्णिया मार्ग एनएच 27 की है.
मृतक के परिजनों ने बताया की दो अलग-अलग बाइक से कुर्साकांटा प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के हरदरा वार्ड न.9 निवासी शिक्षक दीप प्रकाश अपनी पत्नी जयमाला देवी,बेटा आशुतोष राजा और बेटी खुशबु देवी के साथ चिकित्सक कार्य से पुर्णिया जा रहे थे.एक बाईक पर पिता पुत्री और एक बाइक पर मां बेटा सवार होकर जा रहा था.इसी क्रम में जीरोमाईल एनएच 27 अररिया पुर्णिया मार्ग पर सड़क पार करने के दौरान बाइक पर सवार मां बेटा को तेजरफ्तार हाइवा ट्रक ने रौंद दिया और माँ जयमाला देवी और बेटा आशुतोष राजा की मौत हो गयी.पुलिस दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है.
मां बेटा की मौत की खबर मिलते ही गांव में गम का माहौल बन गया.परिजनों के चित्कार से अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य लोगो की आंखो में आंसू भर आया.परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.
इस संदर्भ में यातायात थाना के अपर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया की सड़क हादसे में मां बेटा की मौत हो गयी है.ट्रक को जब्त कर लिया गया.शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,और आगे की कार्रवाई की जा रही है.