किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरफराज आलम निवासी मोतिहारा के रूप में हुई है ।एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक युवक बेलवा घाट की ओर से हथियार लेकर आ रहा है।
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम के द्वारा आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास से पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है पुलिस को देखकर आरोपी युवक फरार होने लगा।
पुलिस की टीम ने आरोपी दूर तक खदेड़ कर पकड़ लिया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, पुलिस निरीक्षक जन्मजय कुमार शर्मा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सुधीर कुमार, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन,सिपाही गौतम कुमार,कन्हैया कुमार शामिल थे।