बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्तान टोला वार्ड 11 स्थित एक घर से देर शाम संदेहास्पद अवस्था मे एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक महिला की पहचान तरन्नुम पति राहिद आलम भकरनबारी बहादुरगंज निवासी के रुप मे हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार का पूरा मामला है। जहां सुचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज के साथ ही साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच मे जुट गयी है।
मृतिका के पिता तमीजोद्दीन बिरनिया निवासी ने बताया कि उनकी पुत्री तरन्नुम का विवाह करीब ग्यारह वर्ष पूर्व भकरणबारी निवासी राहीद आलम के साथ हुई थी। जहां बीते दो वर्षो से उनकी पुत्री एवं दामाद कब्रिस्तान टोला वार्ड 11 में रह रहे थे। अचानक शुक्रवार की देर शाम उन्हें उनकी पुत्री के मौत की सुचना ग्रामीणों द्वारा मिली।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।