एमओ को पता नहीं है जनवितरण प्रणाली विक्रेता का कहां है दुकान?उठ रहे है सवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

आश्चर्यचकित हैं की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद को पता नहीं है की जनवितरण प्रणाली विक्रेता का दुकान कहां है।
इसे विभागीय उदासीनता या फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की कार्यशैली में लापरवाही कहा जाए तो गलत नहीं होगा।मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत से जुड़ा है।

मजगामा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का नया दुकान कहां है इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद को नहीं है।इसका प्रमाण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद के द्वारा निर्गत चिट्ठी है।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद के द्वारा पत्रांक 30 दिनांक 28 जनवरी 2025 को निर्गत चिट्ठी में जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का दुकान का पता अंकित नहीं है।

चिट्ठी में दुकान कहां और किस के मकान में संचालित है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वर्तमान में जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी बीमार चल रहे हैं और वह इलाज के सिलसिले में पटना में है।इसकी सूचना वह विभाग को दिया है। इस संदर्भ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद से पूछने पर की साबीर आलम अंसारी का दुकान कहां संचालित है तो वह बताने में असमर्थ रहे।

इस संदर्भ में पंचायत के पूर्व सरपंच अंसार आलम,यासगर आलम,जाबीर आलम,काजीम रजा इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत बीते दिनों जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌,अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी से की गई थी। लेकिन‌ प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का जिम्मा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन को ही सौंपें थे।

लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज कुमार आजाद आज तक जांच के लिए स्थल पर नहीं पहुंचे और न ही हम शिकायत कर्ता को इसकी जानकारी दी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेता से मिलीभगत कर हवा हवाई में जांच पड़ताल कर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दिया गया जबकि नियमानुसार जांच शिकायत कर्ता के मौजूदगी में होना था।

उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का दुकान विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से एक शिक्षक एवं उनके‌ सहयोगी के द्वारा संचालित किया जा रहा है।पहले साबीर आलम अंसारी के नाम से निर्गत पीडीएस का दुकान शिक्षक के घर पर संचालित हो रहा था।जब इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई तो विभाग के द्वारा आनन-फानन में पीडीएस दुकान का स्थानांतरण
जनता हाट कर दिया है लेकिन जनता हाट में कहा दुकान का संचालन होना है यह अस्पष्ट नहीं है। वर्तमान में खाद्यान्न को जनता हाट स्थित उक्त शिक्षक के ससुर के घर पर रखा गया है।

नोट :खबर में प्रकाशित तस्वीर इंटरनेट से प्राप्त किया गया है।

Leave a comment

एमओ को पता नहीं है जनवितरण प्रणाली विक्रेता का कहां है दुकान?उठ रहे है सवाल