जनहित संघर्ष मोर्चा ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुर्तुजा/ठाकुरगंज/किशनगंज
आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में किशनगंज पहुंचेंगे जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार जिले को अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे साथ ही अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करने वाले है। सीएम अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित कटहलडांगी गांव पहुंचने वाले है ।
जिसे लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर कटहल डांगी में अधिकारियों का दौरा जारी है। इसी के तहत गुरुवार को किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिला के वरीय पदाधिकारीयों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और बारीकी से हेलीपैड, तालाब, जल जीवन हरियाली, ठाकुरगंज बाईपास ईदगाह ग्राउंड सहित आदि का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारीयों को कार्य को युद्ध स्तर पर करने के लिए दिशा निर्देश दिया।
वहीं पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, विधान पार्षद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ,मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, जिला पार्षद निरंजन राय समाजसेवी राजेश करनानी,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह जदयू नेता अहमद हुसैन,अब्दुल जलील सहित अन्य लोगो ने
ठाकुरगंज बाईपास सड़क एवं महानंदा नदी पर पुल के चौड़ीकरण को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज को ज्ञापन सौंपा ।जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि सरकार हमारी यह मांग को पूरा करें क्योंकि यह मांग ठाकुरगंज वासियों की ही नहीं बल्कि पूरे जिला वासियों का है।लोगो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ठाकुरगंज को सीएम विकास की सौगात देंगे ।