संवाददाता/ किशनगंज
सड़क सुरक्षा माह को लेकर किशनगंज समाहरणालय परिसर से गुरुवार को जागरूकता रथ निकाली गई ।परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी नियमों का पालन करने को लेकर शपथ दिलवाया ।
जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है और अगले एक महीने तक वाल पेंटिंग,चित्रकला प्रतियोगिता ,जागरूकता अभियान सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ताकि वाहन चालक जागरूक हो ।इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 87