बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 03 बिरनिया गावं मे नहाने के लिए टब मे रखे गर्म पानी मे गिर जाने से छः वर्षीय एक किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीँ किशोर की चीख पुकार को सुन परिजनों के द्वारा तुरंत गर्म पानी के टब से बाहर निकालकर उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया।
जहाँ मौजूद चिकित्सकों के द्वारा तुरंत गंभीर रुप से घायल किशोर का प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।
घायल किशोर की पहचान सफील्लाह उम्र करीब 6वर्ष पिता मारूफ आजम वार्ड न0 03 बिरनिया गावं निवासी के रुप मे हुई है। वहीँ मौक़े पर परिजनों ने बताया की बच्चे को नहाने के लिए पानी गर्म कर उसे टब मे डालकर आँगन मे रखा गया था। तभी अचानक आँगन मे ही खेल रहे 6 वर्षीय किशोर सफील्लाह गर्म पानी से भरे टब मे जा गिरा। जिससे की वह झूलस गया है।