किशनगंज /प्रतिनिधि
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान के द्वारा मो० अजीज को किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। वही जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि मो० अजीज के प्रखंड अध्यक्ष बनने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी मो० अजीज पार्टी के लिए सदेव समर्पित रहते हैं।
निश्चित रूप अजीज के नेतृत्व में पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मो० अजीज ने कहा कि जिला अध्यक्ष के विश्वास को निश्चित रूप से मजबूत रखना और सारे कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिला अध्यक्ष और पूरी कमेटी का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री दीपक शाह,जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार,आईटी सेल अध्यक्ष विकास साहा, बवल राव कुलकर्णी,संसदीय बोर्ड अध्यक्ष मनीष दास,युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह,महिला जिला अध्यक्ष रीता चौहान,नगर अध्यक्ष गौतम दास,राम बाबु शर्मा,सुनील पांडे,अनमोल स्वर्णकार,अभ्यास पासवान,अनूप स्वर्णकार,बिदुर साहा, अजय सिंह,गौतम भगत,चन्दन पोद्दार,और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।