Search
Close this search box.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंकों ,वित्तीय प्रतिष्ठानों की हुई जांच, दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सीमावर्ती किशनगंज जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।पुलिस अधीक्षक के सागर कुमार के निर्देश पर रात्रि ग़स्ती,वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।वही  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। सोमवार व मंगलवार को जांच अभियान चलाया गया।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।किशनगंज पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों की सुरक्षा जांच की गई।

बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली गई।इस दौरान बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया गया ।शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी भी ली गई।बैंक के गार्ड को निर्देश दिया गया कि बैंक के अंदर आने वालों के कागजात की जांच करें।

Leave a comment

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंकों ,वित्तीय प्रतिष्ठानों की हुई जांच, दिए गए जरूरी निर्देश

× How can I help you?