किशनगंज:दहेज के लिए महिला की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज/सागर चंद्रा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों के द्वारा महिला की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पोठिया थाना क्षेत्र के कपरंगा कलाम चौक में घटित घटना में महिला जुमैला घायल हो गई। लाठी डंडे के साथ साथ धारदार हथियार से वार किए जाने से उसे गंभीर चोटें आई थी। जबकि पत्नी को बचाने के लिए पहुंचे पति मुजम्मिल को भी चोटें आई थी।

मौके पर पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं घायल महिला ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी।

शादी के वक्त जुमैला के मायके वालों ने यथासंभव उपहार भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही सास, ससुर,भैसुर और जेठानी दहेज की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज की मांग पूरी ना होता देख ससुराल वाले उसे घर से निकालने का प्रयास करने लगे। जिसे लेकर बुधवार रात ससुराल वालों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। घटना के बाद ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई