किशनगंज /पोठिया/इरफान
भूमि विवादों का निपटारा आपसी सामंजस्य से हो सके, इसके लिए बिहार सरकार ने सुबे के हर थाने में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा कर रहे हैं । इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को पोठिया थाना परिसर में पोठिया सीओ मोहित राज,व पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार के अगुवाई में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया।
आयोजित जनता दरबार में पोठिया थाना थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवादों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।इस दौरान राजस्व अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व से लंबित 8 मामलों में से 4 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के सहमति से किया गया ।
एवं 3 नए मामले प्राप्त हुए। जिसकी सुनवाई अथवा निपटारा अगले जनता दरबार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामलों का समाधान किया जाता है, जिसमें दोनों पक्षों के समक्ष विभिन्न कागजातों का अवलोकन किया जाता है।इस दौरान राजस्व अधिकारी मनोज कुमार चौधरी,पोठिया थाना के एएसआई मुरारी सरमा,कर्मचारी अखलाख अंसारी,एवं अन्य अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहें।