टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में आगामी 03 दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है। जिसके लिए 147 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है।शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में चल रहे स्कूटनी का कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। बीडीओ अजय कुमार ने बताया झुनकी मुसहरा पंचायत के एक एवं कालपीर पंचायत के दो सदस्य पद के अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ है।
कड़ी सुरक्षा के बीच 10 पंचायत से जुड़े पैक्स अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चल रहे स्कूटनी का कार्य प्रत्याशियों के समक्ष किया गया।इस दौरान बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि स्कूटनी का कार्य प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक आनंद के देख रेख एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया।
स्कूटनी को लेकर पुलिस अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी।उन्होंने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में कुल 42 मतदान केंद्र बनाए हैं।सभी मतदान केंद्रों में बिजली पानी शौचालय का इंतजाम किया गया है। आगामी 25 नवंबर से 26 नवंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 03 दिसंबर को मतदान किया जाएगा एवं 4 दिसंबर को मतों की गिनती प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में की जाएगी।आगामी 03 दिसंबर को 10 पंचायत में कुल 25945 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पैक्स चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयारी की जा रही है।