प्रतिनिधि /किशनगंज
किशनगंज महिला थाना परिसर में पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन राहत संस्था के सचिव डॉ. फरजाना बेगम की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 10 मामले पहुंचे।
राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम द्वारा महिलाओं को समझा बूझकर 5 मामले का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। साथ ही पांचों परिवार के लोगों को शपथ दिलाया गया कि अपने परिवार के साथ प्रेम भाव के साथ जिंदगी गुजर-बसर करें। किसी भी प्रकार का आपस में लड़ाई ना करें। प्रेम भाव से रहे। बाकी अन्य मामलों को

Author: News Lemonchoose
Post Views: 345