कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कुर्तुबा शिक्षण संस्थान रुहीया में हादिया नेशनल एजुकेशन काउंसिल के द्वारा मेरे नबी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक एवं धार्मिक प्रतियोगिता में किशनगंज क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी शैक्षणिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सीरत-ए-तैयबा के बारे में अपने ज्ञान और प्यारे पैगंबर के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में अपनी उत्कृष्ट समझ का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में छात्रा दिलबरी बेगम प्रथम, लबली बेगम दूसरा और नुसरत फातिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को तीन हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो हजार तथा तीसरे स्थान प्राप्त छात्र को एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही शिक्षकों की सेवाओं की भी सराहना की गई और उन्हें भी विशेष उपहार भेंट किया गया।मंच का संचालन मौलाना मुबाशिर आलम हुदवी ने किया।
अवसर पर मौलाना सैयद मुदस्सर हदवी ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को बधाई दी और उनकी शैक्षणिक और धार्मिक खोज की सराहना की।जबकि सईद हदवी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मौलाना खुर्शीद आलम ने कहा कि यह वार्षिक प्रतियोगिता विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं धार्मिक रुचि विकसित करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का एक महत्वपूर्ण साधन है।
इसके अलावा,छात्रों को ललित कला में अपने कौशल को विकसित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों आर्ट फेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मौलाना तैयब हुदवी समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।