किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा
प्रखंड क्षेत्र के सतकौआ पंचायत नयनभिटटा गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।मृतिका की पहचान युवती मुन्नी कुमारी पति बैधनाथ सिंह के रूप में हुई है।जो कि अपने ससुराल में फांसी के फंदे में लटकी मिली।
घटना की सुचना पर दिघलबैंक थानाअध्यक्ष सुमेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे औरशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रतर कारवाई में जुट गए है।फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
मृतिका ने क्यों फांसी लगाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।जांच के बाद कारवाई की बात पुलिस के द्वारा कही गई है।

























