किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत
जिला प्रशासन के निर्देश पर परी० वरीय उप समाहर्ता श्रीति कुमारी ने सोमवार को बहादुरगंज बी डी ओ का पद भार ग्रहण कर लिया है. श्रीति कुमारी बी पी एस सी की 67 वीं बैच से चयनित अधिकारी हैं. प्रशासनिक निर्देश के आलोक में बहादुरगंज बी डी ओ के पद पर उनका परीo की ये अवधि 4 सप्ताह की है. इस बीच पदभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने कार्यालय कक्ष में अपना दायित्व संभाल ली है.
उधर , 67 वीं बी पी एस सी बैच के ही दूसरे अधिकारी परीo वरीय उप समाहर्ता रोशन राज ने भी बहादुरगंज अंचल पदाधिकारी का कार्य भार ग्रहण किया है.
प्रशासनिक निर्देश के तहत श्री राज को भी यहाँ चार सप्ताह के लिए पदस्थापित किया गया है.
इस बीच प्रशासनिक स्तर पर एक साथ यहाँ के प्रखंड एवम अंचल कार्यालय में वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी को पदस्थापित किए जाने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.